20-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)। खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ मुख्य अतिथि सविता अरविन्द गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष गुना, विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सिकरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष गुना, अंकुर श्रीवास्तव तथा शर्मिला डाबर संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी गुना द्वारा किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आज फुटबॉल, रस्साकसी, टेबिल टेनिस, वैडमिंटन, लॉन टेनिस, क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी, पिटटू, शतरंज आदि खेलों में आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश ओलंपिक खेलो एमपी यूथ गेम्स में श्री धर्मेन्द्र सिकरवार भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा खिलाडियों को संबांधित करते हुये कहा गया कि खेलो को बढावा देने के लिये केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही विशेष जोर दे रही है, खेल में कोई हारता नहीं है। नपाध्यक्ष सविता अरविन्द गुप्ता द्वारा बच्चों से कहा गया कि खेल जीवन में बहुत जरूरी है जब भी बच्चों को खेलते हुये देखती हॅू मुझे मेरा बचपन याद आ जाता है। खेलो एमपी यूथ गेम्स की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आज 650 खिलाडी सम्मिलित हुये। इस अवसर दुर्गेश चंद सक्सैना प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी,शिक्षा विभाग के पीटीआई, शिक्षक तथा कमल सिंह राजावत, किशन सिंह, अतुल शर्मा, यश प्रधान, शिवराज सिंह भदौरिया, असफाक खान, शंकर राठौर, कृष्णानंद भार्गव, चन्दे्रश सोनी, असरफ अली, सौरभ रघुवंशी, देवेन्द्र शर्मा, मुकुद शर्मा, श्रीराम माली, सुनील शर्मा तथा विभिन्न ब्लॉकों से आए प्रशिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन राजीव शर्मा द्वारा किया गया तथा एकता सक्सैना ने सभी का आभार व्यक्त किया। खेलो एमपी यूथ गेम्स की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का 21 जनवरी 26 को समापन किया जावेगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाडी संभाग एवं राज्य स्तर पर भागीदारी करेगें। - सीताराम नाटानी