वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक लंबे समय से अधूरी इच्छा पूरी हो गई है। खुद को नोबेल शांति पुरस्कार का सबसे बड़ा हकदार बताने वाले ट्रंप को आखिरकार वह पदक मिल गया है, जिसकी वे वर्षों से चाहत रख रहे थे। हाल ही में इस वर्ष की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो ने अपना पदक राष्ट्रपति ट्रंप को सौंप दिया। हालांकि, नोबेल कमेटी ने स्पष्ट किया है कि पुरस्कार को न तो साझा किया जा सकता है और न ही एक बार विजेता घोषित होने के बाद उसे बदला जा सकता है, लेकिन ट्रंप दान में मिले इस नोबेल को पाकर बेहद उत्साहित हैं। मचाडो के प्रति ट्रंप के रुख में बड़ा बदलाव मचाडो से नोबेल पदक मिलते ही अमेरिकी राष्ट्रपति के सुर उनके प्रति पूरी तरह बदल गए हैं। मंगलवार को ट्रंप ने संकेत दिया कि वह वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को उनके देश के राजनीतिक भविष्य में किसी न किसी महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह भूमिका क्या होगी। ट्रंप ने अपने बयान में कहा, हम उनसे बातचीत कर रहे हैं और संभव है कि हम उन्हें किसी तरह से प्रशासन या प्रक्रिया में शामिल कर सकें। मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा। मारिया, शायद हम जल्द ही ऐसा कर पाएंगे। ओवल ऑफिस में भेंट किया पदक बीते सप्ताह मारिया कोरिना मचाडो ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। इसी दौरान उन्होंने अपना नोबेल शांति पुरस्कार उन्हें भेंट स्वरूप दिया। सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में मचाडो ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और ट्रंप के हाथ में नोबेल पदक चमक रहा है। ट्रंप ने इस तस्वीर के साथ लिखा, मारिया कोरिना मचाडो को प्रदान किया गया 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार पदक। वहीं, मचाडो ने राष्ट्रपति के लिए एक संदेश में लिखा कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के असाधारण नेतृत्व, शक्ति के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने और स्वतंत्रता एवं समृद्धि की रक्षा करने के प्रयासों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उन्हें यह सम्मान सौंप रही हैं। पहले उठाए थे नेतृत्व पर सवाल मचाडो के इस कदम से पहले ट्रंप का रुख काफी सख्त था। इस महीने की शुरुआत में, जब एक अमेरिकी कार्रवाई के दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किया गया था, तब ट्रंप ने वेनेजुएला में मचाडो की लोकप्रियता और उनके नेतृत्व करने की क्षमता पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। वेनेजुएला की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा कि अब उन्हें इस देश से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज के साथ अमेरिकी प्रशासन के तालमेल का जिक्र करते हुए कहा, पहले मुझे वेनेजुएला की स्थिति देखकर बुरा लगता था, लेकिन अब मुझे वेनेजुएला पसंद आ रहा है। वे हमारे साथ बहुत अच्छा सहयोग कर रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है। वीरेंद्र/ईएमएस/21जनवरी2026