- पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के सशक्त नेतृत्व में गुना पुलिस का अपराधियों पर सख्त शिकंजा - दो आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त, शेष आरोपियों की तलाश जारी गुना (ईएमएस)।गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के सशक्त एवं संवेदनशील नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर, प्रभावी एवं सख्त कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मागदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में परिवीक्षाधीन डीएसपी और राघौगढ थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार राय तथा उनकी टीम द्वारा लूट-डकैती के एक गंभीर प्रकरण का खुलाशा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उल्लेखनीय है कि फरियादिया लक्ष्मी पत्नि राजकुमार खटीक निवासी नानाखेड़ी केंट गुना हाल सुधासागर कॉलोनी बहादुरगढ़ थाना विजयपुर द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2025 को राघौगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 13 सितंबर 2025 को वह अपने ऑटो मछली बेचने के लिए उनारसी कला जिला विदिशा गई थी, ऑटो रघुवीर उर्फ कल्ला गुर्जर चला रहा था । बापस लौटते समय आरोन-राघौगढ़ रोड़ पर पाटन तिराहे के पास दो मोटर सायकिलों पर सबार अज्ञात चार लड़कों ने अचानक ऑटो के सामने मोटर सायकिलें लगाकर ऑटो को रोक लिया और ऑटो में तोड़फोड़ व उनके साथ मारपीट कर 10,000/-रूपये नगदी, गले में पहना हुआ मंगलसूत्र व एक मोबाईल छीनकर भाग गए । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 285/25 धारा 126(2), 309(6), 324(4) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राघौगढ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई । इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया साथ ही विभिन्न तकनीकि संसाधनों की मदद लेकर आरोपियों की पहचान के सघन प्रयास किए गए, जिसमें पुलिस द्वारा सतत सूचना संकलन, प्रभावी तकनीकि विश्लेषण के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जाकर जिनकी गिरफ्तारी हेतु सघन दविशें दी गई । जिसके फलस्वरूप विगत दिनांक 19 जनवरी 2026 को दो आरोपियों 1-तोफान उर्फ कल्ला पुत्र पर्वत सिंह भील उम्र 20 साल एवं 2-लोकेश पुत्र अमर सिंह भील उम्र 20 साल निवासीगण ग्राम सैरखेड़ा थाना जामनेर जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल एवं फरियादिया का लूटा हुआ मोबाईल फोन बरामद किया गया । आरोपियों को गत् दिनांक 20 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर एक दिवस का पुलिस रिमांड लिया गया । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त घटना कुल पांच लोगों के द्वारा की गई थी, जिनमें चार लोगों ने घटना घटित की एवं उनका एक साथी आगे रैकी कर उन्हें जानकारी दे रहा था । विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में लूट की धारा 309(6) बीएनएस के स्थान पर डकैती की धारा 311 बीएनएस जोड़ी गई एवं रिमाण्ड उपरांत आज दिनांक 21 जनवरी को आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । प्रकरण में शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है । राघौगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में परिवीक्षाधीन डीएसपी एवं थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार राय, उपनिरीक्षक कमल सिंह मीना, प्रधान आरक्षक हृदेश कुमार, आरक्षक बलभद्र चौहान, आरक्षक अमति जाट, आरक्षक अजय सिकरवार, आरक्षक देवेन्द्र नरूका, आरक्षक हरवीर सिंह बागडी, आरक्षक पपेन्द्र रावत एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही है -सीताराम नाटानी