क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। नगर निगम और यातायात विभाग शहर के मुख्य मार्गो से हाथ ठेला व्यवसाययों के अतिक्रमण से मुक्त करने की मुहिम तो चलता है जिसके चलते रास्ते पर खड़े हाथ ठेले और दो पहिया वाहन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जप्त करने की कार्यवाही तो की जाती है परंतु इन्हीं स्थानों पर खड़े चार पहिया वाहनों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है जबकि शहर के मुख्य में एक निजी वाहन पार्किंग स्टैंड संचालित है जहां मामूली चार्ज पर चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग स्वयं तो कोई व्यवस्था नहीं कर पाया पर निजी पार्क किंग में वाहनों को पार्क करने के लिए भी वाहन चालकों को जागरूक नहीं कर रहा है इसी का परिणाम है कि शहर का व्यस्ततम क्षेत्र गांधी चौक पुराना तहसील कार्यालय कन्या शाला रोड कमल टॉकीज क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के अतिक्रमण से पूरा क्षेत्र पटा पड़ा है नगर निगम शहर में हॉकर्स और पार्किंग जोन बनाने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जबकि इससे निगम को खासी आमदनी भी हो सकती है शहर के मुख्य मार्गों के किनारे पार्क किए गए वाहन जिम्मेदार विभाग की लापरवाही की पोल खोलते नजर आ रहे हैं नगर निगम और यातायात विभाग की अतिक्रमण हटाओ महिम केवल छोटे व्यवसाययों को परेशान करने के लिए ही चलाई जाती है! अकील आजाद/ईएमएस/21/01/2026