21-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पश्चिमी दिल्ली के महावीर एन्क्लेव पार्ट-3 में 40 फुटा मुख्य सड़क पर नाला जाम होने और पाइपलाइन फटने से गंदा पानी बह रहा है। इससे राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर फिसलन से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और बीमारियां फैलने की आशंका है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में सड़क पर बह रहे पानी के कारण न केवल बीमारियां पनपने का खतरा बढ गया है, बल्कि सड़क पर बनी फिसलन दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। महावीर एन्क्लेव की 40 फुटा रोड क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण मार्ग में से एक है। यह सड़क द्वारका-डाबरी मार्ग को सीधे बिंदापुर, जनकपुरी और महावीर एन्क्लेव के विभिन्न रिहायशी ब्लॉकों से जोड़ती है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग दफ्तर और स्कूल जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। व्यस्त बाजार होने के कारण यहां सुबह से रात तक भारी चहल-पहल रहती है, लेकिन वर्तमान में इस सड़क की स्थिति लगातार खराब हो रही है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/21/ जनवरी /2026