21-Jan-2026
...


- सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन अनुभवी जजों द्वारा किया जाएगा इन्दौर (ईएमएस) भारतीय घुड़सवारी संस्कृति को बढ़ावा देने और पारंपरिक घोड़ा नस्लों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सुपर कॉरिडोर स्थित गांधी नगर मैदान में आगामी 24 और 25 जनवरी को शहर में अश्व प्रेमियों के लिए पहली बार देवी अहिल्या हॉर्स सोसायटी के तत्वावधान में सेंट्रल इंडिया हॉर्स शो का आयोजन किया जा रहा है। इस हॉर्स शो के दौरान मारवाड़ी घोड़ा प्रतियोगिता, नूकरा घोड़ा प्रतियोगिता और हॉर्स डांस भी होंगे।‌आयोजक पवन सिंह चावड़ा के अनुसार इस दो दिवसीय हॉर्स शो में देश के अलग-अलग राज्यों से 150 से ज्यादा मारवाड़ी और नूकरा (नुक्ले) नस्ल के घोड़े भाग लेंगे। घोड़ों की चाल, बनावट, सौंदर्य और प्रशिक्षण के आधार पर प्रतियोगिताएं होंगी, जिन्हें देखने के लिए शहर में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित घोड़ों की अनुशासित चाल और डांस दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा। सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन अनुभवी जजों द्वारा किया जाएगा। इस हॉर्स शो में मध्यप्रदेश के भोपाल, गुना, नीमच और हरदा के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित तमिलनाडु से भी अश्व इस आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। हॉर्स शो में इंदौर की मशहूर घोड़ी विश्व सुंदरी भी मौजूद रहेगी, जो दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी। यह वही घोड़ी है, जिसने महाराष्ट्र के सारंगखेड़ा में आयोजित चेतक महोत्सव में प्रथम स्थान हासिल किया था। आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है। आनंद पुरोहित/ 21 जनवरी 2026