21-Jan-2026
...


चंदौली,(ईएमएस)। अगर आप फरवरी और मार्च में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित, तेज और समयबद्ध संचालन के लिए लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के एक महत्वपूर्ण रेलखंड पर बड़े स्तर पर निर्माण और तकनीकी कार्य प्रस्तावित हैं, जिसके चलते 3 दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, डायवर्ट या आंशिक रूप से संचालित की जाने की सूचना दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा–बुढ़वल रेलखंड पर स्थित गोण्डा और गोण्डा कचहरी स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत 18 फरवरी से 19 मार्च 2026 तक प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक का कार्य होगा। इसके बाद 20 मार्च 2026 को मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा इस खंड का निरीक्षण किया जाएगा। इन तकनीकी कार्यों के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस अवधि में दो दर्जन से ज्यादा नहीं बल्कि 3 दर्जन से अधिक गाड़ियों का अलग-अलग तिथियों में निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण और शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा। कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशनों तक नहीं जाएंगी, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए समय रहते अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करने की सलाह दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया, कि यह कार्य परिचालनिक सुगमता और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। तीसरी लाइन के निर्माण से ट्रेनों की गति बढ़ेगी, संचालन समय में कमी आएगी और अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की पूरी सूची जारी कर दी है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से जरूर प्राप्त कर लें। समय रहते जानकारी लेकर यात्री असुविधा से बच सकते हैं। रेलवे का कहना है कि अस्थायी परेशानी के बाद यात्रियों को बेहतर और सुगम रेल सेवा का लाभ मिलेगा। हिदायत/ईएमएस 21जनवरी26