21-Jan-2026
...


- स्वच्छता मित्रों द्वारा सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने किए गए प्रयास कटनी (ईएमएस)। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रमों सहित नगर में प्रस्तावित विभिन्न आयोजनों को लेकर निगम प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान को गति प्रदान की जाकर प्रमुख स्थलों सहित मार्गों, चौक-चौराहों, शासकीय भवनों, आयोजन स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सघन सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य आयोजन स्थल झिंझरी पुलिस ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के मद्देनजर ग्राउण्ड परिसर, पार्किंग स्थल तथा पहुंच मार्ग की विशेष सफाई की जाकर खरपतवार की कटाई कराई गई। वहीं कार्यालय कलेक्ट्रेट से झिंझरी मार्ग के मुख्य डिवाइडर एवं रोड के दोनों ओर की धूल मिट्टी की सफाई का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त रंगनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर परिसर एवं कार्यक्रम स्थल पर विशेष सफाई के साथ ही चढडा कॉलेज पहुंच मार्ग की सफाई कराई जाकर अपशिष्ट का उठाव कार्य किया गया। मुख्य मार्गो एवं व्यावसायिक स्थलों की कराई गई सफाई नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार प्रातः बस स्टेंड परिसर, यात्री प्रतीक्षालय, नदीपार मुख्य मार्ग, मुक्तिधाम परिसर घंटाघर मार्ग, गर्ग चौराहा, खिरहनी ओव्हर ब्रिज के नीचे, दुर्गा चौक खिरहनी, नई बस्ती वेंकट स्कूल के पास, अमीरगंज पहुंच मार्ग, बरगवां मुख्य मार्ग, भीमराव चौक, माधवनगर डायमंड स्कूल मार्ग सहित अन्य विभिन्न मार्गो, स्टेशन रोड मुख्य मार्ग, गोल बाजार, सुभाष चैक, झंडा बाजार, मिशन चैक, कोतवाली तिराहा सहित जिला चिकित्सालय पहुंच मार्ग एवं मुड़वारा स्टेशन समीप सब्जी मंडी हाकर्स जोन की विशेष सफाई का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न वार्डो में सुगम पानी निकासी की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नाले -नालियों की सफाई की जाकर शिल्ट का उठाव कार्य किया गया। ईएमएस / 21/01/2026