क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


- शराबी पिता पर शक, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप राजकोट (ईएमएस)| जिले के भाडला पुलिस थाना क्षेत्र के पारेवड़ा गांव में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच वर्षीय मासूम उमेश वाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत बच्चे के परिवारजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सगे पिता विजय वाला ने की है। परिजनों का आरोप है कि विजय वाला शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी और मां के साथ झगड़ा और मारपीट करता था। इस संबंध में पहले भी कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। दो दिन पहले भी विजय वाला घर आया था और उसने खुलेआम धमकी दी थी कि वह अपने बेटे को जान से मार देगा। बताया जा रहा है कि बीती रात विजय वाला अपने बेटे उमेश को अपने साथ ले गया था और बाद में उसे मृत अवस्था में वापस लाया। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए राजकोट सिविल अस्पताल भेजा गया है। मृतक उमेश की मां समेत परिवारजनों ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि बेटे के साथ जो भी हुआ, उसके लिए पिता विजय वाला ही जिम्मेदार है। फिलहाल भाडला पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सतीश/21 जनवरी