क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


पटना, (ईएमएस)। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की ओर से पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, व्यभिचार, बलात्कार और हत्याओं की घटनाओं के विरोध में और राज्य सरकार तथा शासन- प्रशासन की बलात्कारी एवं अपराधियों को बचाने वाली भूमिका के विरोध में मंगलवार को पटना में आक्रोश मार्च निकाला गया। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्ड बोर्ड पर बेटी बचाने की बात लिखी हुए नारों के साथ राजद के पार्टी कार्यालय से आयकर गोलंबर तक आक्रोश मार्च राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अनीता भारती के नेतृत्व में निकाला गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखा पासवान, प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान, राजद महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष आभा लता, सेवा यादव, मुकुंद सिंह, रेणु सहनी, सुनीता कुशवाहा, विजय लक्ष्मी, अबगीना खान, शोभा पासवान, प्रो।गीता देवी, सुचित्रा चौधरी, पुजा शेखर यादव, रत्ना प्रिया, डॉ.रुबी कुमार यादव, स्नेहा चौधरी, नसीमा जमाल, गुड़िया देवी, मुन्नीदेवी, बुलबुल कुशवाहा, दीपमाला कुशवाहा, रागिनी रानी, अर्चना कुमारी, सुनीता कुशवाहा, सोनी यादव, सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पार्टी के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। जहां महिलाएं गगनचुंबी नारों के साथ महिलाओं को न्याय दिए जाने की मांग कर रही थी, और नीतीश सरकार शर्म करो महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों जवाब दो। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार में जिस तरह से सरकार कार्य कर रही है इससे स्पष्ट होता है बिहार में और खासतौर से पटना में महिलाएं, छात्राएं और लड़कियाँ सुरक्षित नहीं है। जहां सत्ता के संरक्षण में पुलिस मिलीभगत से महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं में लिप्त अपराधियों को बचाने वाली कार्रवाई चल रही है, और पटना में सत्ता के संरक्षण में छात्राओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता नहीं दिखती है। बिहार में और खास तौर से पटना में छात्रावास की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिस कारण अभिभावक छात्राओं को पटना से निकाल रहे हैं,जिस तरह की स्थिति दिख रही है, ऐसा लगता है कि सत्ता में बैठे हुए लोग ना तो बेटी को पढ़ाने के प्रति और ना बेटी को बचाने के प्रति ही गंभीर है। सिर्फ नारों में ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बातें सत्ता पक्ष के द्वारा की जाती है। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, नंदू यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, अफरोज आलम, विमल राय, नरेंद्र कुमार यादव, गणेश कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, गुड्डू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। संतोष झा- २१ जनवरी/२०२६/ईएमएस