नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 63 पैसे की गिरावट के साथ ही अपनी सबसे निचले स्तर 91.60 पर बंद हुआ। आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। सुबह शुरुआत में रुपया 91.28 प्रति डॉलर पर खुला पर कुछ समय बाद ही इसमें गिरावट आई और यह 91.38 के स्तर तक खिसक गया। इस तरह रुपया दिसंबर में बने अपने पिछले सबसे निचले स्तर से भी नीचे आ गया। यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब रुपए में इतनी गिरावट दिखी है। रुपए पर दबाव का मुख्य कारण डॉलर का मजबूत होना रहा। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से भी रुपया कमजोर हुआ। भू-राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिका से मिले संकेतों से भी वैश्विक बाजारों में अस्थिरता आई है, जिससे निवेशकों ने उभरते बाजारों से पैसा निकल लिया। फॉरेक्स बाजार के जानकारों के मुताबिक, विदेशी पूंजी के बाहर जाने और घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती ने निवेशकों की भावना को और प्रभावित किया है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 91.05 प्रति डॉलर पर खुला था और शुरुआती कारोबार में ही पिछले बंद भाव से 31 पैसे टूटकर 91.28 पर आ गया। वहीं मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की गिरावट के साथ 90.97 के तत्कालीन रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। ईएमएस 21 जनवरी 2026