क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


सूरजपुर ,(ईएमएस)। उल्लास (नवभारत साक्षरता कार्यक्रम) के अंतर्गत नवसाक्षर सरजू राम, पिता राम रतन, निवासी ग्राम पोड़ी छापर, विकासखंड रामानुजनगर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) ने आज अपने पढ़ने-लिखने की गतिविधियों का अनुभव साझा किया। कार्यक्रम के दौरान नवसाक्षर सरजू राम ने कमिश्नर सरगुजा संभाग नरेंद्र दुग्गा से भेंट कर उल्लास कार्यक्रम के माध्यम से साक्षर बनने की अपनी यात्रा, दैनिक जीवन में पढ़ना-लिखना सीखने से आए सकारात्मक बदलाव तथा आत्मविश्वास में वृद्धि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन भी उपस्थित रहे। कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा ने सरजू राम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उल्लास कार्यक्रम समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की रोशनी पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने स्वयंसेवी शिक्षक सुश्री रेशमी कुमारी के योगदान की भी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे समर्पित शिक्षकों के माध्यम से ही नवसाक्षर भारत का सपना साकार हो रहा है। उल्लेखनीय है कि उल्लास कार्यक्रम के तहत निरक्षर एवं नवसाक्षरों को पढ़ने-लिखने के साथ-साथ जीवन उपयोगी कौशल, डिजिटल साक्षरता और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से सशक्त रूप से जुड़ सकें। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/ 21 जनवरी 2026