ग्वालियर ( ईएमएस ) | नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ग्वालियर में वायु सुधार हेतु जन जागरूकता कार्य के अंतर्गत मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज बुधवार को मेला ग्राउंड तिराहा से डीबी सिटी मॉल तिराहा तक अभियान चलकर रोड की सफाई की गई। अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ग्वालियर में वायु सुधार हेतु जन जागरूकता कार्य के अंतर्गत मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम अंतर्गत मुख्यमार्ग एवं उनको जोड़ने वाली सड़कों पर निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट व ठोस अपशिष्ट के संग्रहण करने, मुख्य मार्गों पर पेच रिपेयरिंग व सफाई करने, अतिक्रमण हटाने, सीवरेज एवं पेय जल से संबंधित स्थल पर व्याप्त समस्याओं (पाइप लाइन की लीकेज, सीवरेज के ओवरफ्लो) का निराकरण करने तथा आम नागरिकों को खुले में कचरा न फेंकने, कचरा न जलाने, गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक करने, कचरे के संग्रहण हेतु डोर-टू-डोर संचालित वाहनों में कचरा देने, पाइप लाइन में लीकेज होने और सीवरेज के ओवरफ्लो होने की जानकारी नगर निगम के संबंधित प्राधिकारी को अवगत कराए जाने, नागरिकों के द्वारा किए जा रहे निजी निर्माण स्थल पर जनित अनुपयोगी निर्माण सामग्री को खुले में सड़कों पर नहीं फेंकने, कराए जा रहे निर्माण में उपयोग हो रही निर्माण सामग्री (रेत, गिट्टी व ईंट) को नागरिकों के द्वारा सड़कों पर न रखनें हेतु जागरूक किए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार दिनांक 22 जनवरी 2026 को डीबी सिटी मॉल तिराहा से आकाशवाणी चौराहा तक अभियान चलाकर रोड की सफाई की जाएगी।