क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


- शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने लिए जा रहे आवेदन कटनी (ईएमएस)। राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर में संकल्प से समाधान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले चरण में गठित दल के सदस्यों द्वारा वार्डो में नागरिकों से घर-घर जाकर संपर्क कर केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं एवं सेवाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती से संकल्प से समाधान अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में नागरिकों को 106 विभागों से जुड़ी सेवाओं और योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिये जिला एवं नगर निगम स्तर पर दल का गठन किया गया है। अभियान के तहत 12 जनवरी से 15 फरवरी तक के पहले चरण में नागरिकों से केंद्र और राज्य शासन की सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने वार्ड स्तर पर दलों का गठन किया गया है। ये दल घर-घर जाकर आवेदन एवं शिकायत प्राप्त कर रहे हैं। नागरिकों से प्राप्त प्रत्येक आवेदन एवं शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के बाद आवेदनों और शिकायतों को विभागवार संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है और निराकरण की स्थिति भी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज की जा रही है। इसके लिए क्लस्टर स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। संकल्प से समाधान अभियान के प्रथम चरण में अनिराकृत प्रकरणों का निराकरण 16 फरवरी से 16 मार्च तक चलाये जाने वाले दूसरे चरण में क्लस्टर स्तर पर शिविर लगाकर किया जायेगा। क्लस्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में आम नागरिक आवेदन दे सकेंगे। अभियान का तीसरा चरण 16 मार्च से 26 तक चलाया जायेगा। तीसरे चरण में क्लस्टर स्तर पर अनिराकृत आवेदनों और शिकायतों तथा नये प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण कर नोडल अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। संकल्प से समाधान अभियान का चौथा और आखिरी चरण 26 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इस चरण में शिविर लगाकर सभी अनिराकृत शेष आवेदनों एवं शिकायतों के साथ नवीन प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाकर हितग्राहियों एवं लाभार्थियों को मौके पर ही हितलाभों का वितरण भी किया जायेगा। ईएमएस / 21/01/2026