21-Jan-2026
...


देवरी/गौरझामर (ईएमएस)।थाना गौरझामर पुलिस द्वारा आरोपी सत्यम लोधी के पास से 14 पेटी देसी लाल मशाला अबैध शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।घटना का संक्षिप्त विवरण पुलिस अधीक्षक महोदय विकाश कुमार शाहवाल जिला सागर द्वारा जिला सागर में अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो उक्त अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक महोदय लोकेश सिन्हा एवं एसडीओपी महोदय शशिकांत सरयाम देवरी के मार्गदर्शन के पालन में थाना गौरझामर पुलिस को 21 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भटुआ टोला सुनार नदी के पास अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है मुखवीर की सूचना की तस्दीक हेतु भटुआ टोला सुनार नदी के पास पहुँचकर देखा कि अनीरा बाबा मंदिर रोड में एक व्यक्ति कुछ उठाते रखते दिखा जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जो रोड किनारे शराब की पेटिया जमा रहा था जिसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सत्यम लोधी पिता संतोष लोधी उम्र 31 साल निवासी भुजबल के घर के पास नयापुरा गौरझामर थाना गौरझामर का होना बताया बाद टार्च की रोशनी में चैक किया जहां 14 खाकी रंग की पेटी कार्टून प्रत्येक पेटी में पचास-पचास पाव लाल देशी मसाला शराब के कुल 700 पाव कुल मात्रा 126 वल्क लीटर कीमती 70,000/- रुपये, प्रत्येक पाव 180 ML कंपनी सीलबंद रखे पाए गये । सत्यम लोधी से शराब रखने एवं लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस पूछा जिसने कोई लायसेंस होना नहीं बताया । पुलिस द्वारा उक्त अवैध शराब 700 पाव लाल देशी लाल मसाला कुल कीमती 70,000/- रुपये की जप्त कर सत्यम लोधी पिता संतोष लोधी उम्र 31 साल निवासी भुजबल के घर के पास नयापुरा गौरझामर थाना गौरझामर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिय गया। सराहनीय योगदान उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर श्री नासिर फारुकी,‍ कार्य प्र.आर 86 रवि राय., प्र.आर. 951 अनिल कन्नौजिया, प्रआर 906 अशोक सिंह, , आर 1810 मुकेश, 734 शिवप्रताप, आर 123 अरुण, 208 प्रमोद,482 दुर्गेश, 101 नीतू रघुवंशी सैनिक 85 अकरम का सराहनीय योगदान रहा है। निखिल सोधिया/ईएमएस/21/01/2026