21-Jan-2026
...


- देवरी की जनता ने पार्षदों के अविश्वास को नकारा, नेहा का मिला जनादेश देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन के विरूद्ध सत्तारूढ़ दल के लामबंद 13 पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव के बाद हुए राइट टू रिकॉल चुनाव में देवरी नगर के मतदाताओं ने अध्यक्ष के प्रति समर्थन व्यक्त कर पार्षदों के अविश्वास को नकार दिया। विगत 19 जनवरी को संपन्न हुए खाली कुर्सी भरी कुर्सी के चुनाव की आज हुई मतगणना में वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन ने 1197 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर, तमाम कयासों को विराम लगाते हुए सियासी गलियारों में तूफान ला दिया। विगत 19 जनवरी को हुए इस चुनाव में देवरी नगरपालिका क्षेत्र के 15 वार्डाे के 30 मतदान केन्द्रों पर कुल 13 हजार 367 में से 7282 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। आज सुबह देवरी नगर के शासकीय नेहरू महाविद्यालय में संपन्न हुई ईव्हीएम मशीनों की मतगणना में। श्रीमति नेहा अलकेश जैन की भरी कुर्सी के पक्ष में 7282 एवं उनके विपक्ष में खाली कुर्सी के लिए 6085 मत पाये गये। इस प्रकार श्रीमति नेहा अलकेश जैन ने 1197 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर देवरी नगर की जनता का जनादेश प्राप्त किया। इस चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा की साख दांव पर थी, भाजपा के स्थानीय संगठन द्वारा चुनाव जीतने के लिए तमाम प्रयास किये गये परंतु उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। - जीत के बाद सड़कों से निकला विजय जुलूस देवरी नगरपालिका अध्यक्ष पद पर वापिसी के बाद विजयी श्रीमति नेहा अलकेश जैन के समर्थन में नगर की मुख्य सड़कों से होकर जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकले खुशियों का इजहार किया। देवरी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटैरिया ने देवरी पहुँचकर विजयी श्रीमति नेहा अलकेश जैन को जीत की शुभकामनाऐं दी एवं देवरी नगर की जनता का अभार व्यक्त किया। जुलूस में विजयी अध्यक्ष के समर्थकों ने आतिशबाजी चलाई और जमकर नारेबाजी की देवरी नगर की जनता आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विजयी अध्यक्ष पैदल घरों और दुकानों में पहुँची और मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया, नगर में कई स्थानों पर महिला मतदाताओं ने उनकी आरती उतारी और पुष्पहार पहनाकर और शाल श्रीफल भेंट कर सत्कार किया। - जनता ने चुनाव लड़ा और देवरी में विकास जीता-नेहा अलकेश इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमति नेहा अलकेश जैन ने कहा कि ये चुनाव देवरी नगर की जनता का चुनाव था, देवरी नगर की जनता ने यह चुनाव लड़ा और नगर के विकास और सुरक्षित भविष्य के पक्ष में जमकर मतदान किया। उन्होने कहा कि नगर की जनता काम चाहती है, हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है, मैं चाहती हूं कि राजनीति के लिए नगरहित और जनता के काम नही रोके जाना चाहिए। इस मौके पर उनके पति और अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन ने कहा कि देवरी की जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरना हमारे लिए चुनौती है। हम जनता की भावानाओं के अनुरूप कार्य करेंगे और देवरी नगर को एक आदर्श नगर बनायेंगे। श्रीमति नेहा अलकेश जैन ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आभार प्रदर्शन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। निखिल सोधिया/ईएमएस/21/01/2026