21-Jan-2026
...


- पोस्‍टमार्टम के बाद किया गया बाघ का शवदाह नर्मदापुरम (ईएमएस)। वनमंडलाधिकारी नर्मदापुरम सामान्‍य वनमंडल ने बताया कि वनमंडल नर्मदापुरम अंतर्गत परिक्षेत्र इटारसी की बीट सोनतलाई क्षेत्र में विगत दो दिनों से एक बाघ की निगरानी की जा रही थी। बुधवार 21 जनवरी को बाघ को कल के स्थान पर ही पाए जाने एवं शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं पाए जाने पर पास जाकर देखने पर मादा बाघ मृत पाया गया। मुख्य वन संरक्षक, वृत्त नर्मदापुरम, वनमंडल अधिकारी नर्मदापुरम, डॉग स्क्वाड, सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के चिकित्सकों की टीम, एनटीसीए द्वारा मनोनीत चिकित्सक, तहसीलदार इटारसी, ग्राम पंचायत रानीपुर के सरपंच एवं वन अमले की उपस्थिति में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के अनुरूप विधिवत पोस्टमार्टम की कार्यवाही संपन्न की गई। मृत्यु के कारणों की वैज्ञानिक पुष्टि हेतु अधिकृत प्रयोगशाला भेजने हेतु बाघ का विसरा एकत्रित किया गया। चिकित्सक दल द्वारा किए गए प्रारंभिक परीक्षण के आधार पर बाघ की मृत्यु संभवतः पेट में संक्रमण के कारण होना प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम के दौरान बाघ के सभी अवयव सुरक्षित पाए गए, जिससे किसी भी प्रकार की अवैध शिकार के संकेत नहीं मिले हैं। जिसकी पुष्टि हेतु सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के डॉग स्क्वाड द्वारा भी आसपास के क्षेत्र की खोजबीन की करवाई की गई। बाघ के समस्त अवयवों सहित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में राख होने तक शवदाह किया गया। बाघ की मृत्यु का वास्तविक एवं अंतिम कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट के उपरांत ही सुनिश्चित किया जाएगा।