21-Jan-2026
...


एक हफ्ते में 3 दर्जन गायें भूख से मरीं, जांच में चौंकाने वाला हुआ खुलासा छतरपुर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित जिले की सबसे बड़ी बुंदेलखंड गौशाला में हो रही गायो की मौत की जांच करने प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बीते एक हफ्ते में लगभग 3 दर्जन गायों की मौत हुई है जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने जनसुनवाई मे की थी। इसके अलावा बीते ही हफ्ते कई डॉग्स ओर सियार की मौत भी गौशाला मे हुई है , आज जब नौगांव एसडीएम गोपाल शरण पटेल ने एक जांच टीम मौके पर भेजी तो तस्वीरों ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। गौशाला के मैनेजर ने बताया कि गौशाला के अंदर गायों के खाने की व्यवस्था ना होने के कारण रोज 2 से तीन गाएं मर रही है। अब सवाल ये है कि 200 से जादा बीघा में फैली गौशाला में गायों के लिए खाने की व्यवस्था क्यों नहीं है, जबकि वहां मौजूद लोगों ने बताया है कि गौशाला की 90 प्रतिशत जगह आस पास के गांवों के किसानों को बट्टे पर दी गई है, जिन्होंने अपनी अपनी जगह पर फैंसिंग कर रखी है जिस कारण गायों को भर पेट भर भोजन ना मिलने के कारण मौतें हो रही है। वहीं एसडीएम ने कहा कि गौशाला मे कई गायो की मौत हुई है उनका पोस्टमार्टम विटनरी डाँक्टर ने किया है ,कुछ गाये कमजोर थी और एक के पेट मे पोलिथिन मिली है। मरी हुई गायों को ठीक से दफन किया जाये इसके निर्देश दिये गये हैं। वही विटनरी डाँक्टर ने बताया कि इस गौशाला मे बहुत सी गाय कमजोर है उन्हे पोस्टिक आहार मिले इसके लिये गौशाला के अध्यक्ष को बताया गया है। लेकिन इन सब के बीच आई ये तस्वीरें जिले की सबसे बड़ी गौशाला पर सवालों की बौछार करती नजर आ रही है।