ट्रेंडिंग
21-Jan-2026
...


-अभिषेक शर्मा -84 और रिंकू सिंह-44 की शानदार बल्लेबाजी नागपुर (ईएमएस)। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बुधवार को नागपुर में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 238 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। अभिषेक शर्मा ने 84 रन बनाए, वहीं वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों के आगे भारी पड़ता नजर आया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। भारतीय पारी की शुरुआत हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। दूसरे ही ओवर में संजू सैमसन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे ईशान किशन भी अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला और मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात कर दी। अभिषेक शर्मा ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शानदार लय में नजर आए। दोनों के बीच तेज रनगति से साझेदारी हुई और 10 ओवर में भारत का स्कोर 117 रन तक पहुंच गया। 11वें ओवर में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा, जब सूर्यकुमार यादव 22 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं रुका। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 35 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। 12वें ओवर में उनके आउट होने से भारत को चौथा झटका लगा। इसके बाद शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 25 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने शानदार फिनिशिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए और टीम इंडिया को 238 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। ईएमएस/21 जनवरी2026