राज्य
22-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट ने 2000 के लाल किला हमले के मामले में मौत की सजा पाए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद आरिफ की याचिका पर सुनवाई करेगा। हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2000 के लाल किला हमले के दोषी और लश्कर आतंकी मोहम्मद आरिफ की सुधारात्मक याचिका पर सुनवाई के लिए हामी भर दी है। इस आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हुए थे। निचली अदालत और दिल्ली हाई कोर्ट से मिली मौत की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में बरकरार रखा था। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में उसकी पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी थी। अब अंतिम कानूनी विकल्प के तौर पर अदालत मामले की समीक्षा करेगी। निचली अदालत ने अक्टूबर 2005 में आरिफ उर्फ अशफाक को मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा था। फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सितंबर 2007 में आरिफ को मौत की सजा के फैसले को सही ठहराया था। इसके बाद आरिफ ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी अगस्त 2011 में आरिफ को मिली मौत की सजा को बरकरार रखा था। गुरुवार को सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की विशेष बेंच ने वकीलों की दलीलों को सुना जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों का जिक्र किया गया था। इन फैसलों में आतंकी की अपील और पुनर्विचार याचिका को रद्द करते हुए उसकी मौत की सजा को सही ठहराया गया था। अब शीर्ष अदालत ने इस मामले में दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। सीजेआई ने अपने आदेश में कहा- नोटिस जारी करें। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/22/ जनवरी/2026