-बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बोला-भारत के बाहर खेलने को तैयार नई दिल्ली(ईएमएस)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की चेतावनी और अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाडिय़ों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार ने टी20 वल्र्ड कप को लेकर अपने रुख पर कायम रहने का फैसला किया है। बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि जब तक मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं किया जाता, तब तक टीम वल्र्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी। खिलाडिय़ों के साथ अहम बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने आईसीसी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आईसीसी ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है और खिलाडिय़ों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। आसिफ नजरुल के मुताबिक- सरकार, क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी तीनों एक मत हैं कि सुरक्षा से किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा। किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे आसिफ नज़रुल ने साफ शब्दों में कहा- हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे। दुनिया को यह भी समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश वल्र्ड कप नहीं खेलेगा तो उसके क्या नतीजे होंगे। हम अपने खिलाडिय़ों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते। बैठक के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी दोहराया कि उनका फैसला अटल है। बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है और इसलिए वेन्यू बदलकर श्रीलंका किया जाना चाहिए। हालांकि आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के मैच भारत से बाहर नहीं ले जाए जाएंगे। आईसीसी की इस सख्त चेतावनी के बाद भी बांग्लादेश ने अपने फैसले से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। इस पूरे विवाद के चलते टी20 वल्र्ड कप पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं। अब सबकी नजर आईसीसी के अगले कदम और इस टकराव के समाधान पर टिकी हुई है। विनोद उपाध्याय / 22 जनवरी, 2026