केजरीवाल बोले.. अब कोई बीमारी से नहीं मरेगा मोहाली (ईएमएस) ।पंजाब के लोगों को शुक्रवार से 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। मोहाली में सीएम भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की लॉन्चिंग की। सरकार का कहना है कि इस स्कीम में हर तरह का खर्च शामिल है। इसमें न कोई इनकम का चक्कर है और न ही एज लिमिट। पंजाब का आधार और वोटर कार्ड होना चाहिए और पूरा परिवार स्कीम का लाभ उठा सकता है। इससे 65 लाख परिवारों के करीब 3 करोड़ पंजाबियों को फायदा होगा। सेहत बीमा स्कीम की लॉन्चिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। जो पंजाब में हुआ है। यह शायद 1950 में हो जाना चाहिए था। आजादी के बाद 75 साल में कई सरकार आई, लेकिन किसी ने लोगों का ख्याल नहीं रखा। अगर पंजाब का उदाहरण लें। पंजाब में आतंकवाद था, फिर पंजाब में नशे का दौर आया। लेकिन कहते है हर चीज का टाइम आता है। पिछले चार साल से जो पंजाब में दौर चल रहा है। वह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अब कोई भी पंजाबी बीमारी के चलते मरेगा नहीं। पंजाब सरकार द्वारा लाई गई स्कीम हर किसी के लिए है, हम कोई कांग्रेसी, अकाली नहीं देखते। सभी को इसका फायदा मिलेगा और सभी लोग सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे।