क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


कोडरमा,(ईएमएस)। रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-20 पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक रांची के ओरमांझी, सरदार मोहल्ला निवासी धनंजय कुमार था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक धनंजय कुमार अपनी कार से रांची से पटना जा रहे थे। जैसे ही वह जेजे कॉलेज के पास पहुंचे, सामने आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और धनंजय कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की। इस हादसे ने एक बार फिर एनएच-20 पर स्थित जेजे कॉलेज के पास की दोषपूर्ण सड़क संरचना को उजागर कर दिया है। बता दें बरही की ओर से कोडरमा आने वाली सड़क जेजे कॉलेज तक तो फोरलेन है, लेकिन कॉलेज के ठीक पास यह टू-लेन में तब्दील हो जाता है। सड़क संकरी होने और बीच में डिवाइडर न होने से बॉटलनेक की स्थिति बनी रहती है। तेज रफ्तार से आ रहे वाहन अचानक सड़क के संकरा होने से नियंत्रण खो देते हैं, जिससे आमने-सामने की टक्कर का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन और एनएचएआई की अनदेखी के कारण यह स्थान अब ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है।