ट्रेंडिंग
25-Jan-2026
...


पटना,(ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मौजूद सभी सदस्यों ने एकमत से समर्थन किया, जिसके बाद तेजस्वी की नियुक्ति पर औपचारिक मुहर लग गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव की यह नई भूमिका पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक आगामी चुनावों को देखते हुए यह फैसला आरजेडी की रणनीति और नेतृत्व संरचना को नई धार देने वाला साबित हो सकता है। पटना में चल रही आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और अन्य नेता भी मौजूद थे। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो एक साफ विचारधारा पर चलती है, जिसकी जड़ें अंबेडकर, लोहिया, कर्पूरी और लालू के सिद्धांतों में हैं। आज बिहार की स्थिति को देखते हुए कानून-व्यवस्था के मुद्दे, पलायन और लड़कियों के साथ होने वाली परेशानी पर सरकार कहीं न कहीं चुप है। सिराज/ईएमएस 25जनवरी26