क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


- बिना नंबर प्लेट की दो गाड़ियों से आये नकाबपोश बदमाशो ने सरेराह बेरहमी से पीटा - दिल दहला देने वाली मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, घायल का उपचार जारी भोपाल (ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में फिल्मी अंदाज में एक युवक पर हथौड़े, सब्बल और डंडों से सरेराह कातिलाना हमला कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है, यहॉ बिना नंबर की कारों से आए अज्ञात आरोपियो ने युवक को घेरकर हमला कर दिया। बदमाश चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे। घायल युवक रीवा का निवासी है, जो रीवा के चौरहट थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश बताया जा रहा है, उस पर 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बताया गया है की वह अपनी मंगेतर से मिलने दो दिन पहले ही भोपाल आया था। मामले में पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है, हालांकि पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित पॉश इलाके में शुमार साईंनाथ नगर-सीआई पार्क रोड पर बिना नंबर प्लेट की दो कार से आये नकाब पहने आरोपियो ने पहले एक युवक की कार के आगे पीछे अपने वाहन लगाकर उसकी कार को रोका। इसके बाद उसे घेर कर हथौड़ों, सब्बल और डंडों से ताबड़तोड़ वार कर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपियो ने युवक को कार से खीचंकर बाहर निकाला और जानलेवा हमला करते हुए हथौडों और डंडे से उस पर घातक वार किये। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बेसुध होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हमले के दौरान कई लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन उसे बचाने की हिम्मत किसी ने नहीं की। हालांकि एक युवती लगातार आरोपियों को रोकने की लिये तेज आवाज में चीखती हुई नजर आ रही है। बाद में आसपास के लोगों की मदद से घायल को शाहपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हमले के दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले है। वहीं कार को तलाशने के लिए भी शहर में नाकाबंदी की गई थी। घायल युवक की पहचान रीवा निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ रीवा में हत्या का मामला दर्ज है, और वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था। वह भोपाल के नेताजी हिल्स क्षेत्र में रहने वाली अपनी मंगेतर से मिलने आया था, कुलदीप की 6 फरवरी को उससे सगाई होनी थी। इसके अलावा कुलदीप पर रीवा और जबलपुर में मारपीट, रंगदारी, बलवा और अवैध हथियारों सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह रीवा जेल में बंद था, और जमानत पर बाहर आने के बाद करीब पांच दिन पहले ही कोलार आया था। पुलिस के अनुसार शुरुआती जॉच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने कुलदीप की पहले रेकी की थी। और उस पर पहले से नजर रखने के बाद मौका मिलते ही उस पर हमला कर दिया। पुलिस इस घटना को सुनियोजित मान रही है। कोलार थाना पुलिस का कहना है कि मामले में रीवा पुलिस से संपर्क कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुरानी रंजिश के चलते हमले की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुनेद / 25 जनवरी