- स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न - पुलिस अधीक्षक बोले- रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती शिवपुरी(ईएमएस)। शिवपुरी जिले के लुकवासा में समाज सेवा की भावना को समर्पित संस्था युवाम सेवा भारती द्वारा रविवार को लुकवासा पब्लिक स्कूल में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, सीएमएचओ संजय ऋषिश्वर, अपना घर आश्रम अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, प्रांत संयोजक युवाम सेवा भारती संकल्प दीक्षित, संस्था के श्रीनारायण प्रसाद गर्ग एवं नीरेंद्र रघुवंशी द्वारा सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही अतिथियों ने रक्तदान करने वाले दाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। रक्तदान पर शिविर को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षकअमन सिंह राठौड़ ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। हमारा शरीर मात्र 24 घंटे में प्रोटीन की पूर्ति कर लेता है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर 90 दिनों (3 महीने) के अंतराल पर पुन: रक्तदान कर सकता है। यह न केवल जीवन बचाता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय ऋषिश्वर ने कहा कि रक्तदान के साथ-साथ सभी को अपना ब्लड ग्रुप मालूम होना चाहिए एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से अपना ग्रुप मालूम होना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि हमारे शरीर में पांच लीटर ब्लड होता है उसमें से मात्र तीन सो एमएल ब्लड लिया जाता है । उन्होंने रक्त दाताओं के साथ साथ आयोजकों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष ओम बंसल, जिला उपाध्यक्ष गोविंद बंसल, जिला सचिव महीम भारद्वाज, श्रीमति शर्मिला बंसल एवं श्रीमती अंजलि भारद्वाज, राजेंद्र जैन विभाग सेवा प्रमुख, हरिज्ञान प्रजापति जिला सेवा प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव महिम भारद्वाज द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन नारायण प्रसाद गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर यवाम सेवा भारती की परिचय बैठक भी आयोजित की गई जिसमें प्रांत संयोजक युवाम सेवा भारती संकल्प दीक्षित द्वारा युवाओं के द्वारा होने वाले सेवा कार्यों की जानकारी प्रदान की गई तथा युवाओं को आगे आकर समाज हित में कार्य करने की आवश्यकता है। आज हम सभी मिलकर संकल्प लेंगे कि हम शिवपुरी में एक विशाल युवाम सेवा भारती का गठन करेंगे। रंजीत गुप्ता, 25 जनवरी, 2026