क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


दतिया ( ईएमएस ) लोकतांत्रिक चेतना को मजबूती देने और नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, दतिया द्वारा न्यू कलेक्ट्रेट के सभागार में आज रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। आयोजन के दौरान कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े, कलेक्ट्रेट दतिया सहित निर्वाचन कार्यालय भाण्डेर, दतिया एवं सेवढ़ा में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम भाण्डेर-सेवड़ा, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को सम्मानित कर निर्वाचन व्यवस्था में उनके सतत योगदान को रेखांकित किया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजेन्द्र सिंह यादव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की स्मृति से जुड़ा वह अवसर है, जो प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को लोकतंत्र के मूल स्तंभ मतदाता को समर्पित होता है। वर्ष 2011 से आरंभ यह परंपरा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करने, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में विश्वास सुदृढ़ करने तथा संवैधानिक मूल्यों को व्यवहार में उतारने का संदेश देती है। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र केवल व्यवस्था नहीं, बल्कि निरंतर निभाई जाने वाली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक पात्र नागरिक निर्भीक होकर मतदान नहीं करता, तब तक लोकतंत्र की आत्मा पूर्ण नहीं होती। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को धरातल पर सफल बनाने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर एवं निर्वाचन कर्मियों की भूमिका को लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति बताया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बीएलओ को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसके माध्यम से सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने तथा मतदाता जागरूकता को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री मनोज द्विवेदी द्वारा किया गया। उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता, एसआईआर प्रक्रिया, युवाओं की बढ़ती भागीदारी और नैतिक लोकतांत्रिक आचरण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजन की रूपरेखा रखते हुए कहा कि यह सम्मान किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस पूरी टीम का है, जो चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत रहती है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन के दौरान भाण्डेर, दतिया एवं सेवड़ा निर्वाचन कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों, एसडीएम, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का सम्मान किया गया।