क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


दतिया ( ईएमएस ) | जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ौनी तिराहा, चिरूला, हाड़ा पहाड़, राजघाट एवं मंगल का ढाबा सहित अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का अवलोकन किया गया, जहां सड़क दुर्घटनाओं के अधिक मामले सामने आते हैं। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क सुरक्षा की दृष्टि से उचित साइन बोर्ड, संकेतक एवं चेतावनी चिन्ह लगाए जाने पर भी विस्तृत चर्चा की । प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।