क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) डबरा में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना कटऊ पुलिया रेलवे ट्रैक के पास हुई। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 76 वर्षीय कस्तोबाई शाह पत्नी दीना शाह के रूप में हुई है, जो कटऊ पुलिया क्षेत्र की निवासी थीं। कस्तोबाई बली बाबा दरगाह पर सेवा करती थीं। घटना के समय वह दरगाह से अपने घर लौट रही थीं और रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई | पुलिस मर्ग कायम कर लिया है |