जबलपुर (ईएमएस)। शासकीय मोहनलाल हरगोविंद दास गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय (होम साइंस कॉलेज) में मानव विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। वन स्टॉप सेंटर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रशासक वन स्टाप सेन्टर मोहिनी पटसारिया ने बताया कि इस दौरान पर्यवेक्षक सावित्री दुबे द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम, समृद्धि राय द्वारा महिलाओं के अधिकार किशोर बालिकाओं के कल्याण एवं जागरूकता हेतु विभिन्न शासकीय योजनाओं महिलाओं एवं बालिकाओं के कानूनी अधिकार, बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ.समीर शुक्ला, मानव विकास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधुका श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती श्रुति सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सुनील साहू / शहबाज/ 25 जनवरी 2026