- प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक सहित अन्य न्यायमूर्तिगण भी शामिल हुए मैराथन में ग्वालियर ( ईएमएस ) | विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, ग्वालियर के तत्वाधान में 25 जनवरी को उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर में ‘‘मिनी मैराथन” का आयोजन किया गया। उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाई। साथ ही मैराथन दौड़ में सहभागिता भी की। प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक की पहल पर यह मिनी मैराथन शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन एवं सकारात्मक उर्जा की अभिवृद्धि के लिये एक सशक्त और प्रेरणादायक माहौल बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। न्यायाधिपति श्री पाठक के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, खण्डपीठ-ग्वालियर में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी तथा सुरक्षा में पदस्थ पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण ‘‘मिनी मैराथन” में शामिल हुए। मिनी मैराथन तीन आयु वर्ग 40 वर्ष तक, 41-50 वर्ष तथा 50 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित हुई। विभिन्न आयु वर्ग के लिये अलग-अलग दूरी के रनिंग ट्रैक तैयार किये गए थे। मैराथन में कुल 342 प्रतिभागी सम्मिलित हुये, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को उत्साहवर्द्धन स्वरूप दिनांक 26 जनवरी, 2026 को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक, न्यायाधिपति श्री ह्देश, न्यायाधिपति श्री आशीष श्रोती, न्यायाधिपति श्री पुष्पेन्द्र यादव, न्यायाधिपति श्री आनंद सिंह बहरावत, ग्वालियर जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ललित किशोर, खण्डपीठ-ग्वालियर के ओएसडी श्री नवीन कुमार शर्मा, न्यायिक परिवार के अन्य न्यायाधीशगण, अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री राजेश शुक्ला व श्री विवेक खेडकर, अतिरिक्त महाधिवक्ता कार्यालय के अन्य पदाधिकारीगण, डिप्टी सॉलीसीटर जनरल श्री प्रवीण नेवास्कर, मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्यगण, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी सहित अभिभाषकगण, खण्डपीठ-ग्वालियर के सुरक्षा अधिकारी व अन्य समस्त सदस्यगण, खण्डपीठ-ग्वालियर के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित हुये। मैराथन की शुरूआत न्यायमूर्तिगण एवं सम्मिलित अन्य अतिथिगण द्वारा ट्रैक पर दौड़कर शुभारंभ किया गया तथा स्वास्थ्य को जीवन की प्राथमिकता पर रखे जाने हेतु संदेश जारी किया गया।