25-Jan-2026
...


हैदराबाद(ईएमएस)। तेलंगाना के हैदराबाद में नामपल्ली स्टेशन रोड पर शनिवार को फर्नीचर गोदाम में लगी आग में फंसे पांच लोगों के शव मिले हैं। तेलंगाना फायर एंड डिजास्टर रिस्पॉन्स के डीएम ने रविवार को बताया कि सभी शवों को उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है। डीएम ने बताया कि ये सभी पीडि़त मजदूर थे जिन्हें नियमों के खिलाफ गोदाम के बेसमेंट में रहने की जगह दी गई थी। बेसमेंट में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान भरा होने के कारण आग तेजी से फैली और बचाव में समय लगा। दुकान मालिक के खिलाफ फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए।