मनोरंजन
26-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज अपनी नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच आने को तैयार हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। पूर्व में जारी किए गए टीजर में दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल का एक छोटा सा सीन खासा चर्चा में रहा, जिसमें वह गालियां देती नजर आई थीं। हिंदी सिनेमा की सबसे स्नेहिल और सौम्य दादी के इस बिल्कुल अलग अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च के दौरान विशाल भारद्वाज ने इस सीन के पीछे की पूरी कहानी साझा की है। विशाल भारद्वाज ने बताया कि जब उन्होंने फरीदा जलाल को फिल्म के लिए अप्रोच किया था, तो शुरुआत में ही उन्हें साफ-साफ बता दिया था कि एक सीन में उनके किरदार को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना होगा, जिसे आमतौर पर समाज में अच्छा नहीं माना जाता। इस पर फरीदा जलाल ने तुरंत सवाल किया कि क्या वे शब्द बहुत ज्यादा खराब हैं। विशाल ने उन्हें समझाया कि भाषा से ज्यादा जरूरी उस किरदार की ताकत और प्रभाव है, जिसे दिखाने के लिए उन शब्दों का इस्तेमाल जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर दादी का किरदार कमजोर होगा, तो कहानी का असर खत्म हो जाएगा। विशाल ने आगे फिल्म के किरदारों के बारे में बताते हुए कहा कि ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर का किरदार इतना खतरनाक है कि पूरा शहर और यहां तक कि अंडरवर्ल्ड भी उससे डरता है, लेकिन अपनी दादी के सामने वह पूरी तरह बेबस है। दादी ही एकमात्र ऐसी शख्सियत हैं, जो उसे कंट्रोल कर सकती हैं। यही बात फरीदा जलाल को समझ आ गई और उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण रोल के लिए हामी भर दी। डायरेक्टर ने फरीदा जलाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उन डायलॉग्स को इतनी शिद्दत और पावर के साथ बोला कि वह सीन देखते ही देखते वायरल हो गया। उन्होंने यह भी माना कि शूटिंग के दौरान फरीदा जलाल को काफी इंतजार करना पड़ा, जो उनके लिए थकाने वाला था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम किया। इससे पहले फरीदा जलाल भी इस सीन को लेकर अपनी झिझक जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि वह विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का सपना बरसों से देख रही थीं, इसलिए वह उन्हें मना नहीं करना चाहती थीं। हालांकि उन्होंने यह शर्त जरूर रखी थी कि वह बेहद गंदी और भद्दी, खासतौर पर मां-बहन वाली गालियां नहीं देंगी। विशाल भारद्वाज ने उनकी इस मर्यादा को पूरी तरह समझा और उसी के मुताबिक सीन को तैयार किया। सुदामा/ईएमएस 26 जनवरी 2026