मनोरंजन
26-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सोशल मीडिया पर मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की “रिश्तों और जिम्मेदारियों” से ब्रेक लेने की बात के बाद उनके पति रोहनप्रीत सिंह से तलाक की अफवाहें तेज हो गईं। कई यूजर्स कयास लगाने लगे कि यह पोस्ट शायद उनके वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानी की ओर इशारा कर रही थी। इन तमाम अटकलों के बीच अब नेहा कक्कड़ ने खुद सामने आकर सच्चाई साफ की है। सिंगर ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनके पति रोहनप्रीत सिंह और उनके परिवार का उस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं था। नेहा ने माना कि उन्होंने भावनात्मक स्थिति में वह पोस्ट शेयर कर दी थी, जो शायद उन्हें नहीं करनी चाहिए थी। नेहा कक्कड़ ने अपने नोट में पति रोहनप्रीत सिंह को “मासूम” बताते हुए लोगों से अपील की कि वे उनके पति या परिवार को इस मामले में न घसीटें। उन्होंने लिखा कि उनके पति और परिवार दुनिया के सबसे अच्छे लोग हैं और आज वह जो कुछ भी हैं, उनके सपोर्ट की वजह से हैं। नेहा ने यह भी साफ किया कि उन्हें कुछ और लोगों और सिस्टम से परेशानी है, न कि अपने रिश्ते या परिवार से। सिंगर ने आगे स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते वक्त उन्हें अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए था। उन्होंने लिखा कि यहां लोग छोटी सी बात को भी बड़ा मुद्दा बना देते हैं। इस पूरे घटनाक्रम से उन्हें सबक मिला है और अब वह अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगी। नेहा ने खुद को “इमोशनल नेहा” बताते हुए कहा कि वह इस दुनिया के लिए शायद जरूरत से ज्यादा भावुक हो जाती हैं। नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस से माफी भी मांगी और उनके प्यार व सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही खुद को संभालकर वापस आएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले नेहा ने जो पोस्ट शेयर की थी, उसमें उन्होंने कहा था कि वह काम, रिश्तों, जिम्मेदारियों और सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं और उन्हें नहीं पता कि वह कब या लौटेंगी भी या नहीं। साथ ही उन्होंने पैपराजी और फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की थी। हालांकि अब नेहा की सफाई के बाद यह साफ हो गया है कि उनके वैवाहिक जीवन में सबकुछ ठीक है और तलाक की खबरें महज अफवाह थीं। बता दें कि इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ऐलान किया था कि वह सोशल मीडिया, लाइमलाइट, रिश्तों और जिम्मेदारियों से ब्रेक लेना चाहती हैं। हालांकि कुछ ही समय बाद नेहा ने यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका था। सुदामा/ईएमएस 26 जनवरी 2026