राष्ट्रीय
26-Jan-2026
...


गुवाहाटी (ईएमएस)। असम के गुवाहाटी में मौजूद प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या मंदिर के लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब मंदिर तक पहुंचना पहले से कहीं अधिक आसान और तेज होगा। असम सरकार ने कामाख्या रेलवे स्टेशन से सीधे मंदिर परिसर तक रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है, इस पर करीब 213 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस आधुनिक रोपवे के शुरू होने के बाद श्रद्धालु मात्र 6 मिनट में मंदिर तक पहुंच सकते है। जबकि अभी सड़क मार्ग से यह सफर 20 मिनट या उससे अधिक समय लेता है। करीब 1.43 किलोमीटर लंबे रोपवे से विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में मंदिर तक पहुंचने के लिए लंबी चढ़ाई, भारी ट्रैफिक और भीड़ का सामना करना पड़ता है, जिससे दर्शन में काफी परेशानी होती है। रोपवे शुरू होने के बाद यह यात्रा न केवल तेज, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक भी हो जाएगी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, रोपवे को आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक केबिन, मजबूत सुरक्षा प्रणाली और सुचारू संचालन व्यवस्था होगी, ताकि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को कम समय में मंदिर तक पहुंचाया जा सके। साथ ही, परियोजना में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। राज्य सरकार का कहना है कि यह परियोजना ‘विकास और विरासत’ के संतुलन का बेहतरीन उदाहरण होगी। इससे न केवल श्रद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि मां कामाख्या मंदिर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान भी सुरक्षित रहेगी। लोकल व्यापारियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि रोपवे परियोजना से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। मंदिर आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल, परिवहन, हस्तशिल्प और लोकल बाजारों को फायदा होगा। इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होने की उम्मीद है। जिला प्रशासन के अनुसार, परियोजना के जल्द शुरू होने की संभावना है और तय समयसीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि दर्शन व्यवस्था प्रभावित न हो। मां कामाख्या मंदिर तक बनने वाला यह रोपवे न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि असम के धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। आशीष/ईएमएस 26 जनवरी 2026