न्यूयार्क (ईएमएस)। अमेरिकी पेवेशर फुटबॉल लीग (एनएफएल) टीम बाल्टीमोर रेवेंस ने जेसी मिंटर को नया मुख्य कोच बनाय है। ये बदलाव पिछले कोच जॉन हारबॉ के समय में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण किया गया है। रेवेंस को उम्मीद है कि नये कोच मिंटर के आने से टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा। मिंटर को कई टीम कोच बनाने के प्रयास में थीं। मिंटर पिछले दो सीजन से चार्जर्स के साथ थे और उससे पहले वह यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में दो साल तक डिफेंसिव कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम करते रहे हैं। जिम हारबॉ के साथ भी मिलकर उन्होंने काफी काम किया था। जिसके परिणाम अच्छे रहे हें। इसी कारण उन्हें जॉन हारबॉ की कोच स्वतंत्र रुप से कोच की जिम्मेदरी मिल गयी। मिंटर इससे पहले चार सत्र तक रेवेंस में डिफेंसिव असिस्टेंट से लेकर डिफेंसिव बैक्स कोच तक रहे थे। हाल ही में उन्होंने अटलांटा और मियामी के मुख्ख कोच पद के लिए भी प्रयास किया था। अब देखना है कि वह रेंवेंस को इस बार कहां तक ले जा पाते हैं। गिरजा/ईएमएस 26 जनवरी 2026