खेल
27-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर क्रिकेट नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। मैदान से दूर इन दिनों चहल का नाम लगातार उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरों में सामने आ रहा है। हाल ही में उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ ब्रेकअप की चर्चाएं तेज हो गई हैं। दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद से उनके रिश्ते को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इसी बीच अब युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में चहल और शेफाली को डिनर डेट के बाद एक रेस्त्रां से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। शुरुआत में चहल ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, लेकिन जैसे ही कैमरों की नजर उन पर पड़ी, उन्होंने मास्क हटाकर चेहरा दिखाया। वहीं शेफाली बग्गा कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई दिखाई दीं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या चहल की जिंदगी में किसी नई शख्सियत की एंट्री हो चुकी है। आरजे महवश के साथ अनफॉलो करने के बाद मामला और तब सुर्खियों में आ गया, जब महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपनी नाराजगी जाहिर की। महवश ने कहा कि पहले इंसान को खुद को ठीक करना चाहिए, तभी कोई रिश्ता आगे बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब किसी को समझाने की स्थिति में नहीं हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद यह कयास और मजबूत हो गए कि चहल और महवश के रिश्ते में वाकई दरार आ चुकी है। शेफाली बग्गा के साथ चहल के स्पॉट होने के बाद इन चर्चाओं को और हवा मिल गई है। कई लोगों का मानना है कि अब चहल और महवश के बीच कुछ भी पहले जैसा नहीं बचा है। गौरतलब है कि पिछले साल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद आरजे महवश अचानक लाइमलाइट में आ गई थीं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान महवश को चहल के साथ स्टेडियम में देखा गया था। इसके अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते समय भी महवश को कई बार चहल को चीयर करते हुए देखा गया, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हुई थीं। अब नए वीडियो ने चहल की पर्सनल लाइफ को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। डेविड/ईएमएस 27 जनवरी 2026