- अजिंक्य रहाणे की गौतम गंभीर को सलाह नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर की गई अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं। गंभीर ने हाल ही में संकेत दिया था कि कोच के पास कथित तौर पर बताए जाने वाले ‘असीमित अधिकार’ वास्तव में कैसे काम करते हैं, इसका सच और तर्क समय आने पर सामने आ जाएगा। उनके इस बयान को कांग्रेस सांसद शशि थरूर की तारीफ वाले पोस्ट के जवाब के तौर पर देखा गया, जिसमें गंभीर ने यह जताने की कोशिश की कि किसी को टीम में शामिल करने, बाहर करने या संन्यास के लिए मजबूर करने का अधिकार कोच के पास मनमाने ढंग से नहीं होता। अब इस पूरे मामले पर भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर को अहम सलाह दी है। अजिंक्य रहाणे का मानना है कि इस समय गौतम गंभीर को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और पूरी तरह से टी20 विश्व कप पर फोकस करना चाहिए। रहाणे ने कहा है कि कोच के तौर पर गंभीर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है और ऐसे में ऑनलाइन हो रही चर्चाओं पर ज्यादा ध्यान देना सही नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं या कैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, इस पर जरूरत से ज्यादा सोचने से बचना चाहिए। अपने लिखे एक कॉलम में रहाणे ने साफ शब्दों में कहा कि गौतम गंभीर को संभवतः सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। उन्होंने लिखा कि गंभीर ने बतौर खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार योगदान दिया है और अब मुख्य कोच के रूप में टीम इंडिया को दिशा देना एक बेहद अहम और चुनौतीपूर्ण काम है। ऐसे में बाहरी शोर से खुद को अलग रखते हुए सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है। रहाणे ने आगे यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है, लेकिन गंभीर को टी20 विश्व कप खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। उनका मानना है कि इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान टीम पर पूरा फोकस बनाए रखना सबसे अहम है और किसी भी तरह की बहस या विवाद से बचना चाहिए, ताकि टीम का माहौल सकारात्मक बना रहे। गौरतलब है कि हाल ही में शशि थरूर ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच होना प्रधानमंत्री के बाद देश की दूसरी सबसे मुश्किल जिम्मेदारी जैसा है, क्योंकि हर दिन लाखों लोग सवाल उठाते हैं। इसके जवाब में गंभीर ने ‘असीमित अधिकार’ वाली टिप्पणी की थी, जिसे कुछ लोगों ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ कथित मतभेदों से जोड़कर देखा। इसी पृष्ठभूमि में रहाणे की सलाह को टीम हित में दिया गया संतुलित और व्यावहारिक संदेश माना जा रहा है। डेविड/ईएमएस 26 जनवरी 2026