खेल
26-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों ने क्रिकेट फैंस को रोमांच से भर दिया। अभिषेक शर्मा ने जहां सिर्फ 20 गेंदों में 68 रन ठोकते हुए 340 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन बनाकर करीब 220 के स्ट्राइक रेट से टीम को जीत दिलाई। इन दोनों विस्फोटक पारियों को लेकर अब भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है और यह भी बताया है कि उनके मुताबिक इन दोनों में से किसकी पारी थोड़ी बेहतर रही। मैच के बाद सुनील गावस्कर ने दोनों बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। जब उनसे पूछा गया कि अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव में से किसकी पारी को बेहतर माना जाए, तो वह खुद भी थोड़े असमंजस में नजर आए। हालांकि, अंत में उन्होंने हल्के अंतर से सूर्यकुमार यादव के पक्ष में फैसला सुनाया। एक बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि दोनों पारियों के बीच बहुत ही कम अंतर है। उनके मुताबिक यह फर्क महज 19-20 का है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने कुछ असाधारण शॉट खेले, जैसे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर स्वीप शॉट और वह शानदार फ्लिक, जो सीधे छक्के के लिए गया। इसी वजह से उन्होंने सूर्या की पारी को थोड़ा सा आगे रखा। गावस्कर ने यह भी साफ किया कि इस वक्त यह बहस ज्यादा मायने नहीं रखती कि उस मैच में कौन बेहतर था, क्योंकि सबसे अहम बात यह है कि टीम इंडिया लगातार जीत रही है। उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिल रहा है। जब टीम जीत रही हो और खिलाड़ी रन बना रहे हों, तो व्यक्तिगत तुलना का महत्व खुद-ब-खुद कम हो जाता है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह पछाड़ते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की पारियों ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन तीसरे टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जसप्रीत बुमराह को मिला। बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन अहम विकेट झटके और न्यूजीलैंड की टीम को 153 रनों पर रोक दिया। डेविड/ईएमएस 26 जनवरी 2026