अंतर्राष्ट्रीय
26-Jan-2026
...


-जिनपिंग ने कहा- चीन-भारत की साझेदारी हाथी और ड्रैगन की जुगलबंदी की तरह बीजिंग,(ईएमएस)। भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को एक संदेश जारी कर भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत और चीन संबंधों की तारीफ की। चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए अपने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं में, जिनपिंग ने भारत और चीन को अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिनपिंग ने कहा कि पिछले एक साल में चीन और भारत संबंध लगातार बेहतर हुए हैं और वैश्विक शांति और समृद्धि को बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए ये बहुत अहम हैं। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन हमेशा से मानता आया है कि अच्छे पड़ोसी, दोस्त और पार्टनर रहना चीन और भारत दोनों के लिए सही विकल्प हैं। इस अवसर पर शी जिनपिंग ने एक बार फिर चीन और भारत की साझेदारी को हाथी और ड्रैगन की जुगलबंदी के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि भारत और चीन एक साथ नाचते हुए ड्रैगन और हाथी की तरह हैं। जिनपिंग ने अपने संदेश में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष भविष्य में आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देंगे और स्वस्थ और स्थिर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करेंगे। बता दें जिनपिंग की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत और चीन के संबंधों में बीते एक साल में अहम विकास नजर आया है। इससे पहले 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं की एक श्रृंखला के बाद भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंध बेहतर हुए हैं। दोनों पक्ष अक्टूबर 2024 में सीमा गतिरोध को खत्म करने पर सहमत हुए थे। सिराज/ईएमएस 26जनवरी26