राज्य
26-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लोकभवन में ध्वज फहराया। गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी सहित लोकभवन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। राज्यपाल श्री पटेल ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। लोकभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों और परिजनों को मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, परिसहाय द्वय नरेन्द्र सिंह रावत, श्रेयस दलवी, विधि अधिकारी उमेश कुमार श्रीवास्तव, राज्यपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अरविंद पुरोहित, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अभिलाष भलावी, नियंत्रक हाउसहोल्ड श्रीमती शिल्पी दिवाकर राज्यपाल के निज सचिव विपुल पटेल सहित राजभवन के सभी विभागों और सुरक्षा बलों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।