खेल
27-Jan-2026
...


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने कहा है कि वह आगे कितने समय तक टेस्ट क्रिकेट खेल पायेंगे तय नहीं है। रुट के अनुसार उनका साल 2029-30 एशेज सीरीज में खेलना संदिग्ध है। रुट के अनुसार तब तक उनकी उम्र 39 साल हो जाएगी और वह फिट रहेंगे या कहीं। रुट ने हाल में एशेज सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वहीं जब उनसे 2029-30 एशेज में खेलने को लेकर पूछा गया तो पर रूट ने कहा कि उनके लिए सभी विकल्प खुले हैं। रूट ने टीम को मिले जबरदस्त समर्थन पर कहा कि भले ही टीम भले ही हार गयी पर उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगा कि इस पूरी सीरीज में हमें काफी समर्थन मिला है और हम एक समूह के रूप में अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए हैं पर यह समर्थन कभी कम नहीं हुआ। रुट ने इस सीरीज में दो शतक लगाये थे। रूट ने सिडनी टेस्ट के अंतिम मैच की पहली पारी में जेमी स्मिथ की के आक्रामक खेल का बचाव करते हुए कहा बल्लेबाज का काम रन बनाना होता है। मैच ड्रॉल कराने के लिए धीमा खेलना नहीं। जेमी का प्रदर्शन एशेज सीरीज में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। वह सीरीज में चार रनों से अर्धशतक नहीं लगा पाये। उनके तेजी से खेलने के प्रयास में शॉट लगाकर आउट होने के तरीके पर भी सवाल उठे। वह अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाये। दिया। गिरजा/ईएमएस 27 जनवरी 2026