खेल
27-Jan-2026
...


टी20 विश्वकप के लिए जगह मिलनी चाहिये थी नई दिल्ली (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर इयान स्मिथ भारत का मानना है कि टी20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिये थी। आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ की जगह पर इस बार प्रबंधन ने संजू सैमसन, ईशान किशन आदि को रखा है। टी20 विश्वकप अगले माह 7 फरवरी से शुरु होगा। इयान के अनुसार भले ही ऋषभ ने पिछले काफी समय से टी20 मैच नहीं खेले हैं पर वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं। उन्हें टीम में जगह मिलनी थी। इयान स्मिथ ने कहा, “ अगर मैं होतो तो ऋषभ को जरुर शामिल करता। मुझे हैरानी है कि इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पायी। साथ ही कहा कि वह एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वह अपने बल पर मैच जिता सकते हैं।टी20 में ऐसे ही खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो मैच विजेता हों।” वहीं स्मिथ ने संजू सैमसन को ओपनर के तौर पर शुभमन गिल की जगह शामिल करने के फैसले को सही बताया है। स्मिथ ने कहा, “मुझे लगता है कि इससे टीम में संतुलन आयेगा। आपके पास ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी नहीं हो सकते जो केवल एक ही भूमिका निभाते है। इसलिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी. में सही खिलाड़ी को जगह देना जरुरी है। ” स्मिथ के अनुसार, संजू सैमसन और टिम सिफर्ट जैसे खिलाड़ियों की जबरदस्त बल्लेबाजी है से टीम को संतुलन मिलता है। उन्होंने कहा, “अब आमतौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज सातवें नंबर पर नहीं, बल्कि शीर्ष में बल्लेबाजी करते हैं। उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग होती है। जिन टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोनों में बराबर ही कुशल हैं उन टीम को लाभ होता है क्योंकि इससे टीम को संतुलन मिलता है। ” गिरजा/ईएमएस 27 जनवरी 2026