खेल
27-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अभिषेक शर्मा इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने महज 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 20 गेंदों पर 68 रन ठोककर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 340 का रहा, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। अभिषेक की इस तूफानी पारी के बाद उन्हें मौजूदा दौर का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कहा जाने लगा है। हालांकि, भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा इस राय से पूरी तरह सहमत नजर नहीं आए। आकाश चोपड़ा ने हाल ही में एक वीडियो में अभिषेक शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज का नाम बताया। इस वीडियो में आकाश चोपड़ा से कहा गया था कि अगर उन्हें लगता है कि कोई बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से ज्यादा विस्फोटक है, तो उसका नाम लें, वरना चुप रहें। इस दौरान उनसे मिचेल मार्श, फिन एलेन, सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसी, डेविड वॉर्नर, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, सूर्यकुमार यादव, एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के नाम लिए गए। इन तमाम नामों पर आकाश चोपड़ा खामोश रहे, लेकिन जैसे ही क्रिस गेल का नाम सामने आया, उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी। आकाश चोपड़ा ने क्रिस गेल को अभिषेक शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक और बेखौफ बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा कि ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने यह कारनामा बहुत लंबे समय तक किया है, शायद एक दशक से भी ज्यादा समय तक। आकाश के मुताबिक, भविष्य में अभिषेक शर्मा क्रिस गेल से भी आगे निकल सकते हैं, लेकिन मौजूदा तुलना में गेल का प्रभाव और डर कहीं ज्यादा रहा है। क्रिस गेल भले ही अब इंटरनेशनल या प्रोफेशनल क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब वह अकेले दम पर मैच का रुख पलट दिया करते थे। उनकी बल्लेबाजी के सामने गेंदबाज बेबस नजर आते थे और विरोधी टीम पर दबाव साफ दिखता था। टी20 क्रिकेट में उनसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज उस समय शायद ही कोई रहा हो। वहीं अभिषेक शर्मा की बात करें तो पिछले मैच में वह पहली गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज में कोई कमी नहीं आने दी। अगले मुकाबले में उन्होंने उसी बेखौफ रफ्तार से बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में एक भी डॉट बॉल नहीं खेली। उनकी 68 रनों की पारी में 62 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से आए, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और आत्मविश्वास को साफ दर्शाता है। डेविड/ईएमएस 26 जनवरी 2026