नई दिल्ली (ईएमएस)। एप्पल कंपनी सितंबर 2026 में आईफोन 18 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें सबसे पहले आईफोन 18 प्रो और आईफोन 18 प्रो मैक्स को पेश किए जाने की संभावना है। यह सीरीज डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 18 प्रो सीरीज में एप्पल का नया और पावरफुल ए20 प्रो चिपसेट दिया जा सकता है, जो परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी दोनों में बड़ा सुधार करेगा। यह नया प्रोसेसर न सिर्फ हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग को स्मूद बनाएगा, बल्कि बैटरी लाइफ को भी बेहतर करने में अहम भूमिका निभा सकता है। इसके साथ ही फोन में एलटीपीओ प्लस अमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो बेहतर रिफ्रेश रेट मैनेजमेंट के जरिए कम बैटरी खपत के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देगा। डिजाइन के मोर्चे पर भी एप्पल कुछ बड़ा बदलाव कर सकता है। कहा जा रहा है कि आईफोन 18 प्रो और प्रो मैक्स में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, जिससे फ्रंट स्क्रीन और ज्यादा क्लीन और सिमलेस नजर आएगी। डायनामिक इसलेंड को या तो और छोटा किया जा सकता है या फिर उसके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। स्क्रीन के अंदर कैमरा और सेंसर सेटअप के कारण फोन का फ्रंट लुक पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो सकता है। कैमरा सेक्शन में भी बड़े अपग्रेड की चर्चा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल बेहतर सेंसर और एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग के साथ कैमरा सिस्टम को और मजबूत बना सकता है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। इसके अलावा, नए कलर ऑप्शंस जैसे पर्पल और बरगंडी को भी आईफोन 18 प्रो सीरीज में शामिल किया जा सकता है, जो इसे मौजूदा मॉडलों से अलग पहचान देंगे। सुदामा/ईएमएस 27 जनवरी 2026