नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी 45 के लिए टाटा मोटर्स ने दो नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं। नए कलर जोड़ने के अलावा नेक्सन ईवी के फीचर्स या मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इसे प्योर ग्रे और ओशन ब्लू रंगों में उतारा है, जो केवल डुअल-टोन स्कीम में उपलब्ध होंगे। इन दोनों रंगों के साथ ब्लैक रूफ दिया गया है, जिससे कार का लुक और ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.49 लाख रुपये तक जाती हैं, जबकि 45 केडब्ल्यूएच बैटरी वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है। नेक्सन ईवी ने दिसंबर 2025 में 1 लाख यूनिट की बिक्री का अहम आंकड़ा पार कर लिया है, जो भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। साल 2020 में जब नेक्सन ईवी को लॉन्च किया गया था, उस समय भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर कई तरह की आशंकाएं थीं। सीमित ड्राइविंग रेंज, ज्यादा शुरुआती कीमत और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी जैसे मुद्दों के कारण ईवी को एक निच प्रोडक्ट माना जाता था। टाटा मोटर्स ने व्यावहारिक रेंज, प्रतिस्पर्धी कीमत और मजबूत वारंटी सपोर्ट के जरिए इन चुनौतियों को काफी हद तक दूर किया। पिछले कुछ वर्षों में नेक्सन ईवी को लगातार अपग्रेड किया गया है। शुरुआती मॉडल जहां करीब 230 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज देता था, वहीं अब लेटेस्ट वर्जन सी 75 टेस्ट साइकिल के तहत 375 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। बैटरी वारंटी भी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर से बढ़कर नए वैरिएंट में लाइफटाइम कवरेज तक पहुंच चुकी है। चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ इन सुधारों का असर बिक्री पर साफ दिखा है और मासिक बिक्री लगभग 300 यूनिट से बढ़कर करीब 3,000 यूनिट तक पहुंच गई है। 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा सिर्फ एक मॉडल की सफलता नहीं, बल्कि टाटा मोटर्स की उस रणनीति को दर्शाता है, जिसमें वह एक मजबूत ईवी इकोसिस्टम तैयार कर रही है। इसके साथ ही होम चार्जिंग, कम्युनिटी चार्जर, पब्लिक चार्जिंग पॉइंट और फास्ट-चार्जिंग मेगा हब जैसे समाधान भी इस इकोसिस्टम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। कंपनी ने 1,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में 1,200 से अधिक ईवी सेल्स और सर्विस आउटलेट्स स्थापित किए हैं, जिन्हें 5,000 से ज्यादा प्रशिक्षित ईवी टेक्नीशियन का समर्थन मिल रहा है। सुदामा/ईएमएस 27 जनवरी 2026