27-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। हुंडई ने अपनी पॉपुलर एंट्री-लेवल कार हुंडई आई10 को यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में हमेशा के लिए बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने आई10 का प्रोडक्शन रोक दिया है, लेकिन कुछ सीमित यूनिट्स अभी भी यूरोप और यूके की डीलरशिप पर उपलब्ध हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि हुंडई अब इस मॉडल के लिए कोई नया ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रही है। यानी मौजूदा स्टॉक खत्म होते ही यह कार इन बाजारों से पूरी तरह गायब हो जाएगी। कड़े एमिशन नियमों के चलते इस कार को नए मानकों के मुताबिक अपडेट करना कंपनी के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं रह गया था। हुंडई आई10 का प्रोडक्शन तुर्की में स्थित कंपनी के प्लांट में किया जाता था। अब इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उत्पादन के लिए अपग्रेड किया जाएगा। यह फैसला हुंडई की उस ग्लोबल रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिफिकेशन को तेजी से बढ़ाना चाहती है। आने वाले वर्षों में हुंडई यूरोप में ज्यादा से ज्यादा ईवी और हाइब्रिड मॉडल पेश करने पर फोकस कर रही है। भारत की तरह ही यूरोप और यूके में भी हुंडई i10 काफी लोकप्रिय रही है। यूके में इस कार को पहली बार साल 2008 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से आई 10 ने एंट्री-लेवल कार सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाई। अब तक यूके में इसकी कुल बिक्री 3.7 लाख यूनिट्स से ज्यादा हो चुकी है। इसी वजह से आई 10 को वहां की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में गिना जाता रहा है। बावजूद इसके, बदलते एमिशन नियमों और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ते कदमों ने इस पॉपुलर कार की विदाई तय कर दी। मालूम हो कि दुनिया के कई देशों में एमिशन नॉर्म्स लगातार सख्त किए जा रहे हैं और इन्हें पहले से ज्यादा कड़ाई के साथ लागू भी किया जा रहा है। ऐसे में इन नियमों का पालन करना कार निर्माताओं के लिए लगातार महंगा साबित हो रहा है। इसी वजह से कई ऑटोमोबाइल कंपनियां खासतौर पर विकसित बाजारों में पेट्रोल और डीजल कारों की बजाय पूरी तरह इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड वाहनों की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। इस बदलाव का असर अब हुंडई आई10 पर भी साफ तौर पर देखने को मिला है। सुदामा/ईएमएस 27 जनवरी 2026