27-Jan-2026
...


- सेंसेक्स 81,100 के स्तर पर, निफ्टी 25100 के पार मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट रुख के साथ खुले, लेकिन कारोबार शुरू होते ही इनमें गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ को लेकर दी गई नई चेतावनी और भारत-यूरोपीय संघ के बीच संभावित व्यापार समझौते की औपचारिक घोषणा से पहले निवेशक सतर्क नजर आए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 81,436 अंक पर लगभग सपाट खुला, लेकिन कुछ ही देर में बिकवाली हावी हो गई। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 424.17 अंक की गिरावट के साथ 81,113.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी-50 भी 25,063 अंक पर सपाट खुलने के बाद फिसल गया और 112.60 अंक गिरकर 25,019 पर ट्रेड करता दिखा। यूरोप से गाड़ियों के आयात पर टैरिफ कम किए जाने की संभावनाओं की खबरों से ऑटो सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। निवेशकों को आशंका है कि इससे घरेलू ऑटो कंपनियों की प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है, जिसका असर उनके मुनाफे पर पड़ सकता है। इसके अलावा निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी के चलते भी बाजार में उतार-चढ़ाव और दबाव देखने को मिला। डेरिवेटिव सेगमेंट में पोजिशन एडजस्टमेंट के कारण शुरुआती कारोबार में कमजोरी बढ़ी। आने वाले दिनों में निवेशकों का फोकस भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते की औपचारिक घोषणा पर रहेगा। इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करने में भारत-अमेरिका ट्रेड डील, केंद्रीय बजट 2026, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, तीसरी तिमाही के कॉरपोरेट नतीजे और ग्रीनलैंड से जुड़े भू-राजनीतिक घटनाक्रम अहम भूमिका निभा सकते हैं। एशियाई शेयर बाजारों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया पर ज्यादा टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। इससे निवेशकों की चिंता बढ़ी। शुरुआती गिरावट के बाद दक्षिण कोरिया का कॉपी इंडेक्स संभला और करीब 0.7 प्रतिशत तक चढ़ गया। आखिरी अपडेट तक जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.1 प्रतिशत ऊपर था। वहीं सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशक इस हफ्ते आने वाले बड़ी कंपनियों के नतीजों और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.50 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट 0.43 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.64 प्रतिशत चढ़ा। सतीश मोरे/27जनवरी ---