व्यापार
27-Jan-2026


- 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तार, वार्ता पूरी नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत पूरी हो गई है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इसकी औपचारिक घोषणा जल्द हो सकती है। रैटिफिकेशन प्रक्रिया में करीब छह महीने लग सकते हैं, जिससे यह समझौता 2027 की शुरुआत से लागू हो सकेगा। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि समझौता भारत के दृष्टिकोण से संतुलित और भविष्य उन्मुख है। समझौते के मसौदे की कानूनी जांच (लीगल स्क्रबिंग) चल रही है। इसका उद्देश्य अगले पांच से छह महीनों में प्रक्रिया पूरी कर हस्ताक्षर करना है। यह भारत का पिछले पांच वर्षों में आठवां व्यापार समझौता होगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसे सभी सौदों की जननी बताया है। वित्त वर्ष 2025 में भारत और ईयू के बीच द्विपक्षीय व्यापार 136.53 अरब डॉलर का है, जिसमें भारत का निर्यात 75.85 अरब डॉलर और आयात 60.68 अरब डॉलर है। इस समझौते से कपड़ा, दवा, स्टील, पेट्रोलियम उत्पाद और मशीनरी पर टैरिफ में कमी होगी। भारतीय कंपनियों को अमेरिका के ऊंचे टैरिफ से होने वाले झटकों से निपटने में मदद मिलेगी और चीन पर निर्भरता कम होगी। सतीश मोरे/27जनवरी ---