खेल
27-Jan-2026
...


दुबई (ईएमएस)। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के समर्थन मे अगल माह होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप का बहिष्कार करने की धमकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दी है। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि इस मामले में अंतिम फैसला पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद लिया जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान के पूरे टूर्नामेंट से हटने की संभावना नहीं के बराबर है पर अगर अपनी अकड़ दिखाते हुए पाक टीम टूर्नामेंट से हटती है तो आईसीसी उसे खिलाफ प्रतिबंध सहित कई कड़े कदम उठा सकती है। वहीं इससे बांग्लादेशी टीम को पाकिस्तान की जगह पर विश्वकप में फिर शामिल किया जा सकता है। बांग्लादेश ने सुरक्षा करणों से भारत दौरे से इंकार कर दिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो आईसीसी उसकी जगह बांग्लादेश को ग्रुप ए में अवसर दे सकती है। ऐसे में उसके मैच पाक की जगह पर श्रीलंका में खेले जाएंगे और इससे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी। वहीं पीसीबी प्रमुख नकवी ने प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में लिखा, प्रधानमंत्री के साथ एक सार्थक बैठक हुई। मैंने उन्हें आईसीसी से जुड़े मामले की जानकारी दी। तब उन्होंने कहा कि सभी विकल्प खुले रखते हुए इसका समाधान निकाला जाए। यह तय हुआ कि भागीदारी पर अंतिम फैसला शीघ्र लिया जाएगा। पीसीबी के पास अभी टूर्नामेंट से हटने का कोई मजबूत आधार नहीं है। पीसीबी ने बांग्लादेश की इस मांग का समर्थन किया था कि उसके मैच भारत से बाहर कराए जाएं पर आईसीसी बोर्ड ने यह प्रस्ताव खारिज हो गया. वहीं पाक बहिष्कार की जगह पर 15 फरवरी को भारत से होने वाले मैच से हट सकती हे। इसमें उसे केवल अंकों का ही नुकसान होगा। पाकिस्तान अंक गंवाने के लिए भी तैयार हो सकता है। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण माना जाता है और इसके न होने से प्रसारकों के साथ-साथ प्रायोजकों को भी बड़ा नुकसान हो सकता है। दूसरी ओर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, हम चाहते थे कि बांग्लादेश खेले और हमने उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा भी दिया था पर जब उन्होंने खेलने से इनकार कर दिया, तो आखिरी समय में पूरा शेड्यूल बदलना बहुत मुश्किल था। इसी वजह से स्कॉटलैंड को शामिल किया गया। पाकिस्तान इस मामले में बिना किसी वजह के हस्तक्षेप कर बांग्लादेश को भड़का रहा है। ईएमएस 27जनवरी 2026